HomeBiharबिहार में बढ़ गये इतने लाख नये वोटर्स, चुनाव आयोग ने जारी...

बिहार में बढ़ गये इतने लाख नये वोटर्स, चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

लाइव सिटीज, पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां चरम पर है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी कमर कस चुका है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने वोटर्स की फाइनल सूची जारी कर दी है, जिसके मुताबिक बिहार में अप्रत्याशित मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

पिछले साल के मुक़ाबले में बिहार में 12 लाख 9 हजार 347 वोटर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। इसतरह अब बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 हो गया है। बड़ी बात ये है कि नये वोटर लिस्ट में युवा मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 18 से 19 साल के नये युवा वोटर लिस्ट में शामिल किए गये हैं, जिनकी संख्या 7 लाख 79 हजार 360 है।

बिहार में वोटर्स के लिंगानुपात में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले 909 महिलाओं का आंकड़ा हो गया है। दूसरी तरफ चुनाव को लेकर EVM जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बूथों को भी चिह्नित कर लिया गया है औऱ मतदान केन्द्रों की मरम्मत और जरूरी सुविधाएं बहाल करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गयी है जानकारी के मुताबिक इलेक्शन कमीशन की टीम फरवरी में बिहार के दौरे पर आ सकती है और तैयारियों का जायजा लेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments