HomeBiharपहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई बिहार में ठंड, सुबह और रात में...

पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई बिहार में ठंड, सुबह और रात में बढ़ी ठिठुरन, गया सबसे ठंडा रहा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में ठंड ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी घना होता जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा बिहार में ठंड बढ़ा रही है.

सूर्यास्त के दो घंटे के अंदर ही पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखा जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि पूर्व में धीरे-धीरे पछुआ का प्रवाह बढ़ रहा है. उसी के साथ ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. सुबह में कोहरे का प्रभाव दिखाई देने लगा है। खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह में कोहरा छाने लगा है.

मौसम विज्ञानियों की सलाह है कि आजकल सूर्योदय के बाद ही घर से बाहर निकलना बेहतर होगा. देर रात को भी खुले में नहीं रहें. रात में तापमान काफी गिर जा रहा है. राजधानी में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी में आर्द्रता 70 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.5 एवं गया 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments