लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सड़क पर उतरे. एक साथ एकत्र होने के बाद इन तमाम दलों के कार्यकर्ता इंकम टैक्स गोलंबर के पास एकत्र हुए. इस दौरान महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन का ये विरोध प्रदर्शन बिहार की जनता के साथ किए गए छल के खिलाफ है. ये एक खराब सरकार प्रदर्शित हो रही है. शकील अहमद खान ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है. लगातार पुल गिर रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि राज्य सरकार ने 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, लेकिन आज बिजली कहीं नहीं है.
उन्होंने कहा कि किसान पानी के लिए परेशान हैं. खेत में पानी को वह नहीं पटा सकते हैं. राज्य में अपराध बढ़ा हुआ है. ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं, जो बिहार को आखिर स्पेशल पैकेज कब मिलेगा. राज्य में प्रति व्यक्ति आय क्यों नहीं बढ़ रही है. बेरोजगारी चरम पर है, लगातार पलायन हो रहा है.