HomeBiharबिहार में सिट्रैंग चक्रवात ने दिखाया असर, छठ से पहले मौसम पर...

बिहार में सिट्रैंग चक्रवात ने दिखाया असर, छठ से पहले मौसम पर सभी की नजर

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना समेत पूरे बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह बना है.इसके फलस्वरूप राज्‍य का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा.दिन में तेज धूप निकलेगी, परंतु रात में हल्की ठंड का एहसास लोगों को होगा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान सितरंग (सिट्रैंग) का असर प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों से खत्म हो गया है.

इसके फलस्वरूप बिहार का मौसम आमतौर पर सामान्य बना रहेगा.दिन की तुलना में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने से लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छठ के दौरान तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है.

वहीं दूसरी ओर सितरंग चक्रवाती तूफान के कारण प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान लखीसराय में सर्वाधिक वर्षा 24.8 मिमी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के हलसी में 12.8, सखुआ में 10.2, जमुई में 10.2, कटोरिया में 10.2, सोनवर्षा में 8.8, बीहपुर में 7.4, सूर्यगढ़ा में 4.2 एवं रजौली में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments