HomeBiharमहिला आरक्षण बिल को लेकर सीताराम येचुरी ने कही बड़ी बात, इतने...

महिला आरक्षण बिल को लेकर सीताराम येचुरी ने कही बड़ी बात, इतने साल से इंतजार था, कब लागू होगा ?…

लाइव सिटीज, पटना: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए येचुरी ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि 25 साल से इस बिल का इंतजार कर रहे हैं। 10 साल तक वादा करके मोदी साहब चुक चुके है। 

सीताराम येचुरी ने कहा कि 2024 के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला काम होगा कि ये आरक्षण बिल लाएंगे और इसे लागू कराएंगे। अब वे इसके बारे में चर्चा करें। महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा कि जनगणना के बाद परिसीमन होगा तब जाकर यह बिल लागू होगा. ऐसे में काफी समय लग सकता है. अब नया नियम बना दिया गया है। इसी के आधार पर यह तय किया जाएगा।

येचुरी ने कहा कि 2029 की बात नहीं 2034 तक पहुंचेगी। इन सब बातों पर अब चर्चा करनी चाहिए। वही ओबीसी रिजर्वेशन को लेकर कहा ये सवाल तो पहले भी उठा था। पिछली बार जब राज्यसभा में  पारित हुआ था तब भी ये सवाल उठा था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments