समाधान यात्रा समाप्त होने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर कई लोग पहुंचे. जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने प्रशासन की पोल भी खुली.
एक शख्स बिजली बिल की समस्या को लेकर पहुंचा था. उसने सीएम के सामने कहा कि 2019 से वह लगातार बिजली बिल जमा करता आ रहा है. जनवरी 2022 में अचानक 38 हजार का बिल आ गया.
शख्स ने कहा कि 38 हजार का बिल देखकर वह जेई के पास एप्लिकेशन लेकर गया तो उसे जवाब मिला कि यह उसकी ही गलती है. इसके बाद वह गुहार लगाने के लिए इस मामले में एसडीओ के पास गया. यहां एसडीओ ने कहा कि मैनेज कर लीजिए, नहीं तो 20 हजार और बढ़ जाएगा. हद दो तब हो गई जब युवक ने यह भी कहा कि वह लोक शिकायत में गया था. यहां भी कहा गया कि जो विभाग दिया वो सही है. इस पर नीतीश कुमार ने विभाग को पूरी बात बताई और देखने के लिए कहा.