लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पांच दिनों तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी छपरा जहरीली शराब कांड का मुद्दा गरमाया रहा. पूरे सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर विपक्ष लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी करता रहा. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर के बोधिवृक्ष के नीचे एक मिनट का मौन व्रत रखा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बोधिवृक्ष नीतीश सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि लाशों की ढेर पर राजनीति को बंद करें. बता दें कि छपरा जहरली शराब कांड के पीड़ितों के लिए विपक्ष मुआवजे की मांग कर रहा है
दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सोमवार को भी सारण में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी के सदस्य। मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए निवेदन करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया. सिन्हा ने हंगामे के बीच सारण में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जब गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुआवजा दिया जा सकता है, तो सारण में क्यों नही. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मतकों के प्रति सदन में शोक प्रकट किया