HomeBiharबिहार में आज झमाझम बारिश होने के संकेत, वज्रपात की भी संभावना,...

बिहार में आज झमाझम बारिश होने के संकेत, वज्रपात की भी संभावना, 9 जिलों के लिए खास अलर्ट

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आज से अगले तीन दिनों तक राज्य के सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने के आसार हैं. पूरे दिन बद्री नुमा मौसम रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में भी गिरावट होगी. कई जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

बिहार के नौ जिलों में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भागलपुर, बांका, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. लोगों को उचित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है. 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. एक निम्न दाब क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश एवं उसके आसपास स्थित है. इसके प्रभाव से आज राज्य के सभी जिलों में वर्षा के साथ तेज हवा चलने एवं वज्रपात की संभावना जताई गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments