लाइव सिटीज, पटना: पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांच अपराधियों को कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. अब इन्हें स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा.
मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा शनिवार तड़के संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे पुलिस अधिकारी आरोपियों को दबोच रहे हैं. कहा जाता है कि सभी अपराधी बहुमंजिला इमारत में ठहरे हुए थे. हालांकि पटना पुलिस के आला अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.