HomeBiharशहीद दिवस पर याद किए गए बिहार के सात शहीद… राज्यपाल और...

शहीद दिवस पर याद किए गए बिहार के सात शहीद… राज्यपाल और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

लाइव सिटीज, पटना: आज शहीद दिवस है। आज के ही दिन बिहार के सात स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के अपनी कुर्बानी दी थी। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को शहीद हुए ‘आजादी के मतवाले’ सात सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर सात अमर शहीदों-उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चैधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविंद सिंह की कुर्बानियों को याद किया और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पटना में विधानसभा के सामने शहीद स्मारक परिसर में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और नीतीश ने इन अमर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जादू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित कई मंत्री के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments