HomeBiharनीट की तैयारी का महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के लिए गोल का सेमिनार...

नीट की तैयारी का महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के लिए गोल का सेमिनार आयोजित, जानें क्या कहा गया

लाइव सिटीज, पटना: नीट की तैयारी का महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के लिए गोल का सेमिनार आयोजित की गई। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को तैयारी के दौरान क्या करें क्या न करें? किस तरीके से तैयारी करें? इस तरह के अनेकों प्रश्न परेशान करते रहते हैं। सही समय पर सही दिशा निर्देश और उनके मन में उठ रहे प्रश्नों का उचित उत्तर देकर उनके कठिन रास्ते को सुगम बनाया जा सकता है। छात्रों के इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया।

दो सिफ्ट में आयोजित इस सेमिनार में हजारों छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को दिशा निर्देश देने के लिए ए.एफ.एम.सी., पूने 2021 बैच से चैतन्या, पी.एम.सी.एच., पटना 2022 बैच से अनुराधा कुमारी, मानसी कुमारी, लवली, साक्षी मिश्रा, सुभाष, अनन्त आर्य, प्रेम कुमार, के साथ ही सौरव शेखर, रौशन कुमार, रविशंकर राज, पी.एम.सी.एच., पटना से आए थे, जिन्होनें अपने तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि अगर छात्र प्रत्येक दिन, प्रत्येक सप्ताह और प्रत्येक महीने का लक्ष्य, निर्धारण कर प्रत्येक दिन अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें तो मेडिकल के कॉम्पीटीशन में सफलता प्राप्त करना मुश्किल नहीं होगा, इसके साथ ही उन्होनें छात्रों के साथ कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी साझा किए।
• एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों से करें तैयारी।
• ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का करें अभ्यास।
• अंतिम समय में नई पुस्तकों का चयन न करें।
• टेस्ट के द्वारा अपने तैयारी के लेवल का करें जांच।
• हमेशा कूल और कॉन्फीडेन्ट रहें।
• तैयारी के दौरान सकारात्मक सोच जरूरी।

गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति ने सभी छात्रों को दिन रात मिलाकर 24 घंटे का बराबर समय दिया है। इसी समय से जो छात्र ज्यादा समय इस्तेमाल कर लेते हैं वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंच जाते हैं।छात्रों के बीच गौरव सिंह, संजीव जी एवं विनित जी ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया और बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments