HomeBiharबिहार में प्रदर्शन का ये रूप भी देख लीजिए, रेलवे पटरी पर...

बिहार में प्रदर्शन का ये रूप भी देख लीजिए, रेलवे पटरी पर वो लेट गया, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, हलक में अटकी रही जान

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना से सटे बिहटा में बुधवार को रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध जता रहेरेलवे संघर्ष समितिके आंदोलनकारी के ऊपर से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. गनीमत रही कि ट्रेन के पटरी पर आने से पहले सभी लोग इधर उधर हो गए. फिर भी एक प्रदर्शनकारी ट्रैक पर डटा रहा और ट्रेन के आने पर पटरी के बीच लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. हालांकि, उस व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ, फिर भी थोड़ी से चूक होने पर बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना को लेकर रेलवे संघर्ष समिति अरवल के सैकड़ों कार्यकर्ता दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. सभी लोग विरोध स्वरूप ट्रैक पर बैठ कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच उधर से एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. आंदोलन के बीच रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

बता दें कि बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति के बैनर तले दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च करते हुए सभी आंदोलनकारी पहुंचे थे. सभी ने पटना-दिल्ली अप मेन लाइन को जाम कर दिया था. इसकी जानकारी आंदोलनकारी ने रेलवे प्रशासन और रेलवे विभाग को पहले ही दे दी थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर लेटे आंदोलनकारी चंदन वर्मा और राजेंद्र यादव के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी ट्रेन नंबर 82355 पटना छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस अचानक अप मेन लाइन से गुजर गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments