HomeBihar12 घंटे में दूसरी बड़ी घटना, अब वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग,...

12 घंटे में दूसरी बड़ी घटना, अब वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आधी रात चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री…

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए. यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है. इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. 

जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रभावित हुए 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ट्रेन के एस 6 कोच में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments