HomeBiharबिहार में एक ही दिन में दूसरा ब्रिज ध्वस्त, मुंगेर में गंडक...

बिहार में एक ही दिन में दूसरा ब्रिज ध्वस्त, मुंगेर में गंडक नदी पर बना पुल पानी में समाया

लाइव सिटीज, मुंगेर: बिहार में पुल गिरने की एक और घटना सामने आयी है. इन दिनों मुंगेर जिले में बाढ़ का संकट काफी अधिक गहराया हुआ है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पानी काफी तेजी से कई इलाकों में फैल गया है. इस बीच जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और खगड़िया जिले के गोगरी के बीच गंडक नदी के एक धार पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. बाढ़ के पानी की तेज धार को यह पुल नहीं सह सका और इसका हिस्सा पानी में विलीन हो गया. जिससे बड़ी आबादी प्रभावित हुई है.

बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराया है. मुंगेर में भी बाढ़ का संकट लोग झेल रहे हैं. इस बीच बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और खगड़िया के गोगरी को जोड़ने वाला पुल ध्वस्त हो गया. जिससे हजारों लोगों के लिए अब समस्या बढ़ गयी है.

दरअसल, मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के दो पंचायत हरिणमार व झौवाबहियार गंगा के दूसरी छोर पर बसे हैं. इन पंचायतों के लोग खगड़िया जिले के गोगरी तक इस पुल से होकर जाते थे. गोगरी के लिए सड़क मार्ग इस पुल होकर ही जाता है. इन पंचायतों के ग्रामीणों के लिए अब गोगरी जाने के लिए नदी का रास्ता ही बचा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments