लाइव सिटीज, पटना::लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों की बेचैनी और नेताओं की टिकट मिलने की चाहत सामने आने लगी है. बीजेपी जेडीयू से लेकर आरजेडी, कांग्रेस तक में खलबली मची है. एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुका है और उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. वहीं महागठबंधन में सीटों के बंटवारा का पेंच फंसा हुआ है. इस बीच लालू ने अपने उम्मीदवारों को आरजेडी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा की हड़बड़ा के नहीं होता है, जब बंटवारा होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा. एनडीए के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह अपने लोगों की चिंता करें कि 24 और 25 में रहेंगे या नहीं रहेंगे.
तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन को लेकर उन लोगों को बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी को जानती है और आगामी चुनाव में उनको सबक सिखाने का काम करेगी.