लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व बाहुबली आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सोमवार (8 मई) को सुनवाई होनी है. आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार बिहार सरकार निशाने पर है.
जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दायर की गई याचिका में फिर से आनंद मोहन को जेल भेजे जाने की मांग की है. इस याचिका को कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया था. इस पर आज सुनवाई होनी है.
याचिका से पहले उमा देवी ने सीधा कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई इसलिए की गई है कि वोट मिल सके. नीतीश कुमार से भी अपील कर चुकी हैं कि इस फैसले को रद्द किया जाए.
कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्होंने अपील नहीं की है बल्कि आईएएस अफसरों ने की है, लड़ाई वही लड़ रहे हैं. उमा देवी ने यह भी कहा है कि चीफ मिनिस्टर फील्ड में जाकर काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए कि आईएएस और आईपीएस का मनोबल बढ़े.