HomeBiharसंजय झा का तेजस्वी पर पलटवार, बिहार की जनता उनका ख्वाब कभी...

संजय झा का तेजस्वी पर पलटवार, बिहार की जनता उनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होने देगी

लाइव सिटीज, पटना: 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होने लगा है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत वाले तेजस्वी के दावे पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार किया है. संजय झा ने कहा कि दावे तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत किए गए, लेकिन नतीजा तो आपके सामने है.

संजय झा ने कहा कि अभी लोकसभा में वो अपना परफॉर्मेंस देखे हैं कि नहीं देखे हैं. अभी लोकसभा चुनाव लड़े तो क्या भाषण देते थे ? ढाई सौ मीटिंग किए तो तीन सौ मीटिंग किए. जनता मालिक होती है. रिजल्ट जनता ने दे दिया न ? उससे ज्यादा सीट से हमलोग विधानसभा में जीतेंगे और उनका जो ख्वाब है, सपना जो पाले हुए हैं उसे बिहार की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी.

संजय झा ने कहा कि पूरे बिहार के लोगों की प्रतिष्ठा देश-दुनिया में तब बढ़ी, इज्जत तब बची, जब नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने. उससे पहले किसकी सरकार थी, बिहार के लोग जानते हैं.अब तो डबल इंजन की सरकार है न. अभी कितना पैसा बजट में मिला है बिहार को और अभी और मिलेगा. बिहार का कायाकल्प इन्हीं 5 साल में होना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments