लाइव सिटीज, पटना: बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने एकबार फिर नीतीश सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। बिहार बीजेपी दफ्तर में मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया।
बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन क्या हुआ? रोजगार की तलाश में बिहार के युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं लेकिन बेपरवाह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विदेश की सैर कर रहे हैं और छुट्टियां मना रहे हैं।
डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि CTET-TET अभ्यर्थी लगातार पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और लाठीचार्ज का शिकार हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर महागठबंधन सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए।डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बीते 11 महीने में महागठबंधन की सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 8 बार संशोधन किया है लिहाजा सरकार की मंशा संदेह के घेरे में है।