लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचलें तेज हो गई हैं. बीजेपी नेता सह सांसद संजय जायसवाल को आगामी चुनाव से पहले बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे लोकसभा की बजट समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं.
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है और उससे पहले नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके सात ही मंत्रिमंडल में उलटफेर के संकेत भी मिलने लगे हैं. लोकसभा के लिए बजट समिति का गठन 8 अगस्त 2019 को किया गया था.
1 मई 2023 से संजय जायसवाल को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. इसकी जानकारी लोकसभा अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र में है. महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने पर संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को धन्यवाद दिया है..