लाइव सिटीज, पटना: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है. उनके इस बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी के नेता और सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग अब सीधा-सीधा सनातन धर्म को लेकर बात करने लगे हैं. अब समझ लीजिए कि पूरे देश में विपक्षी दल क्यों एकजुट हुए हैं, यह भी जनता समझ रही है.
संजय जायसवाल ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर जो बात कही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. सनातन धर्म को खत्म करना भारत में संभव नहीं है. सालों तक अंग्रेज ने भारत पर राज किया. सनातन धर्म नहीं खत्म हुआ, उसके बाद मुगलों ने भी कोशिश की.
उन्होंने कहा कि तलवार के बल पर सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाए, लेकिन मुगल भी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. अब इंडिया गठबंधन के लोग सनातन धर्म को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जनता देख रही कि किस तरह से सनातन धर्म पर लगातार प्रहार किया जा रहा है.