लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के साथ ही यह बिल देशभर में लागू हो गया है, लेकिन बिहार में इसे लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. तेजस्वी यादव के वक्फ पर दिए बयान पर सम्राट चौधरी ने ज्ञान देने की नसीहत दे डाली है.
तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि “वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हुआ है, बिहार विधानसभा से नहीं. तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं है, लालू परिवार को यह समझना होगा कि यह कोई पशुपालन घोटाला नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि “जब विधानसभा से पास ही नहीं हुआ तो तेजस्वी इसे कैसे फेंक सकते हैं? उन्हें पहले ज्ञान लेना चाहिए.
बीजेपी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान पूरी तरह भ्रामक और राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है. सत्ता पक्ष के नेता अब खुलकर तेजस्वी के रुख का विरोध कर रहे हैं और इसे मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश बता रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा था कि “जब हमारी सरकार बनेगी, तो इस बिल को कूड़े में डाल देंगे.” तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी मुस्लिम समुदाय के हितों के साथ खड़ी है.