लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सीएम ने महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी को 100 सीट से कम पर रोक देंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेडीयू का खाता भी नहीं खुलेगा.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार की लड़ाई 70:30 की होगी, जिसमें 70 फीसदी जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध और हत्याओं का दौर जारी है. ऐसे हालात में नीतीश कुमार अपने आपको बिहार के विकास करने वाले नेता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, जो कि सच्चाई से बहुत दूर की बात है. उन्होंने कहा कि अब तो राष्ट्रीय जनता दल के लोग भी ‘पलटू राम’ बोलकर संबोधित कर रहे हैं. आप खुद देखें कि किस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं.
आरजेडी नेता लालू यादव उनके साथ हो या कोई भी नेता हो. बीजेपी नेता ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बार जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी. इससे पहले भी नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर जोर पीएम बनने का सपना देखने की आजमाइश कर चुके हैं, जबकि उस चुनाव में उन्हें 2 सीट मिली थी. इस कारण उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा भी दिया था. उस दिन को नीतीश कुमार भूल गए हैं. उन्हें लगता है कि अब वे प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं लेकिन सच्चाई यही है कि देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है.