लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी 13 मार्च के पत्र को वापस लेने की मांग की है। इस पत्र में सम्राट चौधरी की माता स्व. पार्वती देवी की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। बीते 15 मार्च को तारापुर में स्व. पार्वती देवी की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई भी गई थी।
दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की माता की जयंती को राजकीय सम्मान के साथ मनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इसको लेकर 12 मार्च को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई थी।
सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि मां को नमन, आज पूज्य माताजी की जयंती पर तारापुर में आयोजित प्रथम राजकीय समारोह में शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्हें नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मां मेरी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगी।