HomeBiharदेश में ईडी की कार्रवाई पर बोले सम्राट चौधरी, मोदी की गारंटी,...

देश में ईडी की कार्रवाई पर बोले सम्राट चौधरी, मोदी की गारंटी, भ्रष्टाचारी को जाना पड़ेगा जेल

लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड और दिल्ली में ईडी की कार्रवाई को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. इसपर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए स्पष्ट लहजे में कहा कि यह मोदी की गारंटी है. जो भ्रष्टाचार करेंगे वो जेल जाएंगे. इसमें कहीं से कोई सवाल उठाने का मतलब नहीं है. भ्रष्टाचारी नहीं बच सकते हैं यह मोदी की गारंटी है. नरेंद्र मोदी जी की सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना पड़ेगा

बता दें कि झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. बिहार की बात करें तो लैंड फॉर जॉब मामले में भी ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 8 से 9 घंटे तक पूछताछ की गई. दूसरी ओर शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने समन दिया है. हालांकि वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार, दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और 6 मंत्रियों ने शपथ ली थी. नई सरकार बने 4 दिन बीत चुका है, लेकिन अब तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और न ही शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बहुत जल्द हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments