लाइव सिटीज, पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ने पत्रकारों को दिए बयान में लालू प्रसाद यादव और पीएम मोदी के बीच क्या फर्क है यह बताया है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चुटकी भी ली.
सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं हूं या पूरा भारतीय जनता पार्टी का परिवार हो, देश के एक-एक गरीब का परिवार, एक-एक नौजवान सब मोदी जी का परिवार है. लालू यादव को सिर्फ अपना परिवार दिखता है. यह दिखता है कि लालू यादव को सिर्फ अपनी चिंता है. अपनी पत्नी और बेटा-बेटी की चिंता है. नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है. नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है. यही फर्क है एक व्यक्तिवादी पार्टी में और एक तरफ पूरे समाज को जोड़ने वाले नेता नरेंद्र मोदी में.
एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. कहा कि वह तो बच्चे हैं. बच्चे पर बहुत बयान क्या देना है. जितनी उनकी उम्र नहीं है उससे ज्यादा सदन में रह लिया. इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा है कि सम्राट चौधरी पांच पार्टी बदलकर आए हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको गिनती नहीं पता है. इसलिए न कहा कि बच्चे को अब गिनती भी सिखानी पड़ेगी