लाइव सिटीज, पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि जेडीयू ने कांग्रेस से पांच सीटे मांगी थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो जेडीयू ने मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया। मध्य प्रदेश में जेडीयू की जोर आजमाइश पर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने नीतीश को उनकी औकात दिखा दी
मध्य प्रदेश चुनाव में जेडीयू द्वारा पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर सम्राट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि जनता दल यूनाईटेड की राजनीतिक हैसियत बिहार में ही नहीं है तो मध्य प्रदेश में इन लोगों को कौन पूछ रहा है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘घमंडिया गठबंधन के स्वार्थी साझेदारी का खूबसूरत नमूना बना मध्यप्रदेश! कांग्रेस ने सपा के बाद जदयू वालों को पकड़ाया ठेंगा। गठबंधन ना करके दिखाई नीतीश कुमार को उनकी औकात’
बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू ने मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक दी है। जेडीयू ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पांच सीट देने की मांग की थी. कांग्रेस ने जब कोई नोटिस नहीं लिया तो जनता दल यूनाइटेड ने अपने दम पर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जेडीयू ने मध्य प्रदेश में पांच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी और भी सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार घोषित करेगी