लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन में सीएम नीतीश की एंट्री के सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि आएंगे तो देखेंगे. दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है. वहीं, लालू यादव के इस बयान पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि यह सीएम नीतीश को तय करना है लालू यादव को तय नहीं करना है. नीतीश कुमार को तय करना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन रहेगा या महागठबंधन के साथ? सीएम नीतीश कुमार अपनी बात रख चुके हैं. बिहार की जनता को स्पष्ट संदेश जा चुका है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव यह जान चुके हैं कि उनका खाता नहीं खुलने वाला है. इस वजह से इस तरह का बयान देते रहते हैं. वहीं, आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है दो भ्रष्टाचार के प्रतीक बिहार के लुटेरे, बिहार की जनता को लूटने वाला और दूसरा देश को लूटने वाला एक साथ घूमेंगे.