लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के दरमियान कई तरह के बयान देखने को मिल रहा है. आज गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा है और इसको लेकर एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफभारतीय जनता पार्टी के नेता भी लालू परिवार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.
आज छपरा में लालू यादव की बेटी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने नोमिनेशन फाइल कर दिया है. इसको लेकर भाजपा की तरफ से तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग बिहार के 40 में से 40 सीट को जीतने का काम करेंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता को अगर गलती से भी पता चल गया कि लालू प्रसाद यादव फिर से आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर जनता सीधे उनके पार्टी और उनके गठबंधन के लोगों की जमानत जब्त कर देगी. जनता के मन में अभी भी वह बात है और जंगलराज की बात उन्हें पूरी तरह से याद है
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता जानती है कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी दो बेटियों को मैदान में उतारा है इसीलिए आप समझ लीजिए की लालू यादव को लेकर लोगों के मन में जिस तरह का विचार है, अगर वह पूरी तरह से सामने आ गया तो महागठबंधन के एक भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बचेगी