लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वायदा किया है निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक-एक लोगों का नाम जिन्हें नौकरी दी जाएगी उसे सरकार प्रकाशित करवाने का भी काम करेगी.
सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि राहुल गांधी कब क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं, वह किसी को पता नहीं चलता है. उन्हें डर है और उसी डर के कारण उन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है. जिस तरह से सनातन को लेकर मंदिर को लेकर वह बयानबाजी करते थे, बीजेपी नहीं होती तो वह मंदिर मंदिर कभी नहीं घूमते.
सम्राट चौधरी ने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ लें, कुछ भी कर ले अब वह चुनाव जीतने वाले नहीं है. वह खुद समझ गए हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति वह पूरे देश में कर रहे हैं जनता सब कुछ जान चुकी है. इसीलिए ऐसे मैदान छोड़ने वाले लोगों को जनता पहले भी सबक सिखाई है और इस बार भी सबक सिखाने का काम करेगी.