HomeBiharRSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत में इस्लाम को कोई खतरा...

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत में इस्लाम को कोई खतरा नहीं, लेकिन मुसलमानों को करना होगा ये काम

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने देश के मुस्लिमों को लेकर बड़ी बात कही. भागवत ने कहा कि देश में इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोड़ना पड़ेगा. भागवत ने यह भी कहा कि यहां कहीं मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.  उन्‍होंने कहा कि हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है. इसलिए यहां सभी धर्म फले-फूले हैं.

भागवत ने कहा, ‘‘हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है.’’ सरसंघचालक ने कहा, ‘‘हिन्दुस्थान, हिन्दुस्थान बना रहे, सीधी सी बात है. इससे आज भारत में जो मुसलमान हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं है. वह हैं. रहना चाहते हैं, रहें. पूर्वज के पास वापस आना चाहते हैं, आएं. उनके मन पर है.’’

भागवत ने कहा, ‘‘इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बनें…यह छोड़ना पड़ेगा और दूसरों को भी छोड़ना पड़ेगा.’’ भागवत ने कहा ‘‘ऐसा सोचने वाला कोई हिन्दू है तो उसे भी (यह भाव) छोड़ना पड़ेगा. कम्युनिस्ट है, उनको भी छोड़ना पड़ेगा.’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments