HomeBiharहाई कोर्ट में दायर रिट याचिका पर रोहिणी आचार्य की पहली प्रतिक्रिया,...

हाई कोर्ट में दायर रिट याचिका पर रोहिणी आचार्य की पहली प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

लाइव सिटीज, छपरा: सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ मैदान में उतरी रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी को लेकर पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है. इस पर रोहिणी आचार्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने फेसबुक पर विरोधियों को निशाने पर लेते हुए पोस्ट किया है.

रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सीधे तौर पर अपने विरोधियों यानी बीजेपी को उन्होंने बीजेपी पर किया है. रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा है कि पराजय की प्रबल संभावना से विरोधी परेशान हैं. प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मेरे नामांकन के संदर्भ में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने लिखा, “सारण की जनता, मालिक करेगी झूठ-फरेब के कारोबारी को परास्त, जब सारण की जनता जनार्दन है सच के और मेरे साथ तो नहीं सफल होगा सारण में प्रपंच-षडयंत्र का कोई भी कुत्सित प्रयास

अपने इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “जब सारण खड़ा है मजबूती से अपनी इस बेटी-बहन के साथ तो सफल नहीं होने वाला है कोई भी झूठा भ्रामक प्रचार. आप सबों से अनुरोध है कि अफवाहों को करें नजरअंदाज और झूठ के कारोबारी को हर हाल में करें परास्त.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments