लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में बिना नाम लिये लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है. इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया है. रोहिणी ने कहा कि कि नीतीश कुमार के बयान में उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा झलकती है.
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि चाचा जी जब भी बोलते हैं, उनकी जुबान से उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा ही निकलती है. पारिवारिक वैयक्तिक फ्रंट पर तो जरूर ही कुछ ऐसी बात है, जो चाचा जी को उम्र के इस पड़ाव पर कचोटती है. शायद अपने परिवार, अपनी संतान के साथ यथोचित व्यवहार-सरोकार नहीं रख पाने का मलाल कुछ ऐसा है कि किसी और की पारिवारिक खुशहाली चाचा जी को सुहाती ही नहीं.
रोहणी ने कहा कि विडम्बना ऐसी कि आज जो नहीं सुहा रहा , वही सहूलियत के मुताबिक सुहाने भी लगता है . अपनी संतान को आगे आने – लाने लायक शायद चाचा जी ने छोड़ा ही नहीं , मगर आधा दर्जन से ऊपर दूसरों की संतानों को अभी भी अपनी सत्तारूपी फेविकॉल से चिपकाए लिए फिरते हैं.