HomeBiharबेगूसराय के HDFC बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, CCTV फुटेज...

बेगूसराय के HDFC बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. यहां हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में दिन-दहाड़े 20 लाख रुपए की डकैती हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 5 की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल इलाके में लोगों की भीड़ लग गई है

,अपराधियों को देख बैंक कर्मियों और ग्राहकों में दहशत फैल गई. सभी सकते में आ गए. इधर अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बैंक कर्मियों से लगभग 20 लाख रुपए ले लिए. वहीं बैंक कर्मचारी का 2 मोबाइल लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे एसपी मनीष और डीएसपी सुबोध पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

पूरे मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि एचडीएफसी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. बैंक मैनेजर के मुताबिक 5 की संख्या में बदमाश आए थे. बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments