लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में सोमवार (20 मार्च) को राजधानी पटना समेत 23 जिलों में झमाझम बारिश हुई. सोमवार को पटना में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कें डूब गईं. सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बाद गांधी मैदान के आसपास की सड़कें जलमग्न हो गईं.
आज मंगलवार को भी बिहार के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम स्तर या उससे भी कम बारिश के आसार हैं. कई जिलों में तेज हवा चलेगी जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
आज जिन 19 जिलों में वर्षा होने की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा शामिल है. इन जिलों में 1-2 स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली भी चमक सकती है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के जिलों में भी कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है.