लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया है. वह लगातार संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. सभी 38 जिलों में उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी का संगठन तैयार कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि उनकी ओर से सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. वहीं जिन सीटों पर बीजेपी के साथ तालमेल होने की उम्मीद है, उस पर विशेष फोकस है. विशेष रूप से लव-कुश वोट बैंक को साधने की कोशिश होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर में इसी महीने 28, 29 और 30 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया गया है. जिसमें अलग-अलग विषयों के राजनीति के जानकार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
पार्टी किस सिद्धांतों के साथ चलेगी और किस मुद्दे पर आगे काम करेगी, इस दौरान वह भी तय होगा. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा की नजर लोकसभा की उन सीटों पर विशेष रूप से है, जिन पर लोकसभा चुनाव लड़ना है.