HomeBiharआर के सिन्हा और पत्नी रीता किशोर को मिला रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र...

आर के सिन्हा और पत्नी रीता किशोर को मिला रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह का आमंत्रण, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र “प्राण प्रतिष्ठा समारोह ” का आमंत्रण आज भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा को मिला।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा एवं क्षेत्र कार्यवाहक डा मोहन सिंह जी ने आज उनके पटना स्थित आवास अन्नपूर्णा में आकर उनके नाम का आमंत्रण कार्ड दिया।

जानकारी मिलते ही आर के सिन्हा ने बताया कि 5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं ऐसे में बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे सपत्नीक इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन के समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है और हम उसके साक्षी होंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धन्यवाद क्योंकि आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments