लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीति खूब हो रही है. आज आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और घोटालों की लंबी फेहरिस्त गिनवायी है.
पोस्टर में व्यापम घोटाला जमीन घोटाला से लेकर इलेक्ट्रोल बॉन्ड तक की चर्चा की गयी है. पोस्टर के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि वैसे नेता जो अन्य दल में थे और अब भारतीय जनता पार्टी में आ गए हैं, वैसे लोगों पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. वह घोटाले के आरोपी हैं.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही सभी भाजपा के वाशिंग मशीन में धूल गए हैं. निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर लगाकर कई घोटालों का वर्तमान सरकार पर लगाया है और कहा है कि केंद्र में बैठी हुई सरकार भ्रष्टाचारी सरकार है और लगातार घोटाला कर रही है. केंद्र सरकार पर घोटालेबाज को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर में नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर उनके हाथों में एक पिंजरा दिखाया गया है, जिसमें ईडी और सीबीआई को दिखाया गया है.