लाइव सिटीज, नवादा: बिहार के नवादा में प्रशासन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को वह समाहरणालय के पास धरना पर बैठ गईं हैं. विधायक ने कहा है कि प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना पर बैठे हैं. ये धरना अनिश्चितकालीन रहेगा. अब अफसरशाही के खिलाफ नवादा से मोर्चा खोल दिया गया है. आरजेडी की विधायक विभा देवी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा रही. उनका कहना है कि वो किसी से नहीं डरती हैं.
आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि गरीब के हक को खाने वाले प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है. उन्होंने कही कि जन वितरण प्रणाली द्वारा गरीब को जो अनाज मिलता है, वह सही तरीका से नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत मैंने वरीय अधिकारियों से की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप नाम बताइए तब हम डीलरों पर कार्रवाई करेंगे.
इसके बाद विधायक काफी गुस्सा हो गई और जांच की मांग की. इधर, जांच नहीं हुआ तो गुस्से में आकर अधिकारी के खिलाफ ही धरना पर बैठ गई.