लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें छह गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब अज्ञात हमलावरों ने अचानक नेता को निशाना बनाते हुए नजदीक से फायरिंग की. चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने वारदात को बेहद तेजी से अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
गंभीर रूप से घायल नेता को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.