लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा के चुनाव सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी लगातार जनसभाएं और रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है. वे 21 मई बिहार में 2 बड़ी रैलियां कर वाले है. जिसको लेकर आरजेडी नेता मीसा भारती की प्रतिक्रिया आई है.
मीसा भारती ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि जितना पीएम मोदी और उनके मंत्री बिहार का दौरा करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा क्योंकि जनता इनके चेहरों को देखकर आक्रोशित हो रही है, 10 वर्षों में इन्होंने जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरा नहीं किया इसलिए वे जितनी जनसभा, रोडशो करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 6 बार बिहार दौरे पर आ चुके है. करीब डेढ़ महीने में वे बिहार में 10 बड़ी रैलियां और एक रोड शो भी कर चुके है, अब सातवीं बार वे 21 मई बिहार दौरे पर है और पूर्वी चंपारण और सीवान में रैली करने वाले है.