HomeBiharसमस्तीपुर में RJD नेता की सड़क हादसे में मौत, बाइक सवार शिक्षक...

समस्तीपुर में RJD नेता की सड़क हादसे में मौत, बाइक सवार शिक्षक ने मारी टक्कर

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में सड़क हादसे में साइकिल से जा रहे आरजेडी के पंचायत अध्यक्ष की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद टक्कर मारने वाला शिक्षक बाइक समेत फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान मालपुर पुरवारीपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी लक्ष्मी पासवान (61 वर्ष) के रूप में हुई है. 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से घर से निकले थे. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. बाइक सवार शिक्षक मौके से फरार हो गया. 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि मृतक नेता के परिवार से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया. मौके पर मौजूद आरजेडी के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments