लाइव सिटीज, पटना: बिहार में NDA ने सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. वहीं, इंडिया गठबंधन के भी प्रत्याशियों के नाम भी अब लगभग ऐलान हो गया है. इंडिया गठबंधन के तहत सिवान लोकसभा सीट लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को मिला है. ऐसे में काफी समय से सिवान लोकसभा सीट पर राजद (RJD) की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था, तो ये इंतजार अब खत्म हो चुका है.
बता दें कि आरजेडी ने बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सिवान से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें आज पार्टी का सिम्बल दे दिया है. बता दें कि इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.
बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत RJD बिहार की 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. सिवान सीट को होल्ड पर रखा गया था, जिसके बाद अब अवध बिहारी चौधरी को सीवान से उम्मीदवार बनाया गया है. सिवान लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.