HomeBiharबिहार नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का परिणाम आज, मतगणना...

बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का परिणाम आज, मतगणना शुरू, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

लाइव सिटीज, पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम आज आएगा. इसको लेकर मतगणना शुरू हो गई है. प्रशासन भी काफी दुरुस्त है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. बिहार नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद कुल 224 नगर निकायों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जवान मतगणना स्थल के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर मुस्तैदी से तैनात है. मतगणना स्थल के पास के रास्तों को बंद कर दिया गया है. उसके विकल्प में दूसरे रास्ते दिए गए हैं. तैनात जवान लोगों को दूसरे रास्तों को उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. पटना एन कॉलेज में भी पुलिस जवान तैनात हैं.

आपको बता दें की बिहार में कुल 57.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. पुरुष 54.72 और महिला 59.62 प्रतिशत. सबसे ज्यादा खगड़िया जिले में 68.39 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम पटना में 39.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. महिलाओं की वोटिंग में भी खगड़िया सबसे आगे रहा, जहां 73.83 प्रतिशत महिला वोटर बूथ पहुंची. वहीं, सबसे कम महिलाएं पटना में बूथ तक पहुंची. पटना में महिला वोटरों का प्रतिशत 40 रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments