HomeBiharआज रत्नेश सदा लेंगे नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ, सुबह...

आज रत्नेश सदा लेंगे नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ, सुबह 10:30 बजे राजभवन में समारोह

लाइव सिटीज, पटना: HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद उनकी जगह नए मंत्रिमंडल में रत्नेश सदाको आज शपथ दिलाई जाएगी. रत्नेश सदा बिहार में सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षित सीट से 3 बार लगातार जीतते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया. रत्नेश सदा ने कहा कि मुझसे ज्यादा मेरे समाज के लोग खुश हैं.

बता दें कि रत्नेश सदा आज सुबह 10:30 बजे राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लेंगे. इस दौरान महागठबंधन सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा. रत्नेश सदा बिहार में जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं. उनको ये जिम्मेदारी मिलने की वजह मांझी हैं. नीतीश नहीं चाहते के उनके महादलित वोट बैंक में कोई असर पड़े. इसलिए वो रत्नेश सदा को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाकर डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं.

रत्नेश सदा जीतन राम मांझी पर हमलावर हैं. उन्होंने अपने बातचीत में कहा था कि मांझी के महागठबंधन से जाने पर सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने मुसहर समाज के लिए कुछ नहीं किया. उनको 2024 के चुनाव में पता चल जाएगा कि कितने मसुहर समाज के लोग उनके साथ हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments