HomeBiharबिहार के 7 विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के काम पर राजभवन ने लगाई...

बिहार के 7 विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के काम पर राजभवन ने लगाई रोक, देखें लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के विश्वविद्यालय लेटलतीफी के लिए सुर्खियों में रहता है. वहीं, बिहार के सात विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के काम पर राजभवन की ओर से शनिवार को रोक लगा दी गई है. राजभवन सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि इन विश्वविद्यालयों के कुलसचिव तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के काम के निर्वहन पर रोक लगाई जाए. इसकी प्रति सभी विश्वविद्यालयों को भी भेज गया है. राजभवन की इस कार्रवाई के बाद बिहार में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है. राजभवन सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयमगध विश्वविद्यालय, बोधगया, पटना विश्वविद्यालय, पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलसचिव के कामकाज पर रोक लगाई गई है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments