लाइव, सिटीज, पटना: बिहार में मौसम का रूख बदल गया है लिहाजा मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की सक्रियता से पटना सहित 11 जिलों में रविवार को कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने रविवार को नवादा, शेखपुरा और जमुई के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद और गया जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकतर जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त को सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, में बहुत भारी बारिश और सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, मधुबनी और समस्तीपुर में भारी बारिश की चेतावनी है।