HomeBiharपटना में बारिश..कई शहरों में छाए बादल:बिहार के 26 जिलों में आंधी-बारिश...

पटना में बारिश..कई शहरों में छाए बादल:बिहार के 26 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज सुबह मौसम ने करवट ली है.राजधानी पटना में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई. प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की आशंका जताई गई है.इसको लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य जिले शामिल हैं. आरा और बक्सर में भी बारिश हो रही है.

बाकी अन्य 12 जिलों में हल्की बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है.इसके साथ ही प्रदेश में 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं.मौसम विभाग ने 1 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है.

बिहार के कुल 26 जिलों में मेघ गर्जन, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर और गया शामिल हैं.

मौसम विभाग की तरफ से यह संदेश जारी किया गया है. कहा गया है कि अभी रबी फसल की कटाई का समय है. यदि फसल पक चुकी हैं तो उसकी कटाई कर लें.अपने कटे हुए फसल को पानी नमी से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर स्टोर करने की व्यवस्था करें. अनाज खुले में हो तो उसे त्रिपाल आदि से ढकने की व्यवस्था कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments