HomeBiharआनंद मोहन के बयान पर राबड़ी का जवाब, ठीक बा, सबके ससुराल...

आनंद मोहन के बयान पर राबड़ी का जवाब, ठीक बा, सबके ससुराल के पार्टी बा, सिर्फ लालू यादव के ना…

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूर्व सांसद आनंद मोहन को ठेठ भोजपूरी अंदाज में जवाब दिया है. राजद को माई-बाप नहीं बल्कि ससुराल वाली पार्टी बताने पर राबड़ी देवी भड़क गईं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ लालू यादव की पार्टी में ही परिवारवाद नहीं है, बल्कि सभी पार्टी का यही हाल है. सभी राजनीतिक दल ससुराल की पार्टी है.

वहीं बाहुबली नेता आनंद मोहन के बयान को लेकर राबड़ी देवी ने जवाब दिया. उन्होंने अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा कि ठीक बा सब के ससुराले के पार्टी बा.. लालूए यादव की पार्टी सिर्फ ससुराल की पार्टी नहीं है..उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ससुराल वाले लोग भी पार्टी में शामिल हैं.

राबड़ी देवी ने कहा की ठीक है, सब के ससुराले के पार्टी बा. लालूए यादव की पार्टी सिर्फ ससुराल की पार्टी नहीं है. सब के बा. प्रधानमंत्री के घर के भी सबलोग पार्टी में बा.. उ शादी करके छोड़ दिए तो का उनका परिवार नही हैं? भाई भतीजा नहीं है? और कोई नहीं है? बीजेपी सबसे बड़ी परिवारवाद वाली पार्टी है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments