लाइव सिटीज, आरा: बिहार के आरा जेल में बंद एक कैदी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसने जेलर के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. जिस कैदी का वीडियो वायरल हुआ है. उसका नाम अखिलेश उपाध्याय है. वह बम कांड को लेकर आरा जेल में सटा काट रहा है. वहीं, इस कैदी के वायरल वीडियो के लेकर बिहार के नीतीश सरकार के प्रशासन की पोल खुल गई है.
सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में कैदी बता रहा है कि वह बम कांड के मामले में आरा की जेल में बंद है. उसका नाम अखिलेश उपाध्याय है. उसने कहा कि हमको जेलर मोबाइल देते हैं. कुल तीन मोबाइल दिए हैं. जेल के अंदर गांजा और हेरोइन (नशीला पदार्थ) भी भिजवाते हैं।
साथ ही इस वीडियो में कैदी ने एक अफसर का भी नाम लिया है. उसने कहा कि वही ये सब करवाते हैं. हम अनशन करते हैं, तो किसी तरह मैनेज करते हैं कि तुम मोबाइल चलाओ. उसने कहा कि जेल में खाना बहुत कम मिलता है. पेट भर खाना मांगने पर दूसरे सेल में बंद कर देते हैं, फिर रूपये भी मांगते हैं. धमकाने के साथ ही चालान कर दे हैं. कहते हैं कि डीएम और एसपी को मैनेज करना पड़ता है.