लाइव सिटीज, सुपौल: सुपौल में बूथ नंबर 154 पर पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने मतदान कर्मी की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जानकारी मिली है कि रात में उनको हार्ट अटैक आया था. मृतक शैलेंद्र कुमार पीआरएलएन + 2 हाई स्कूल रतनपुर में शिक्षक थे, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया था.
बताया जाता है कि सरायगढ़ के चांदपीपुर पंचायत के मनरेगा भवन केंद्र संख्या 154 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र 5 बजे सवेरे में मतदान केंद्र पर टहलने के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गये, जिन्हें आनन-फानन में मतदान कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया. जहां डॉक्टर एस के सत्या ने मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.
सुपौल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 284 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें 36 हजार 349 युवा व 32 हजार 736 युवती शामिल हैं. सुपौल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाताओं की तादाद है.